
कैबिनेट मंत्री के दस लाख रुपये से छायादार बनेगा सीवों का सार्वजनिक मण्डप
चौबेपुर/चिरईगाँव विकास खण्ड के सांसद आदर्श गांँव सीवों स्थित काली माता मंदिर परिसर में सार्वजनिक कार्यक्रमों के लिये बनवाये गये सार्वजनिक मण्डप को शेड लगा कर छायादार बनाने के लिये कैविनेट मंत्री अनिल राजभर ने अपनें विधायक निधि से दस लाख रुपये देने की घोषणा की।
कैबिनेट मंत्री गुरुवार को ब्लाक के ग्राम पंचायत सीवों व बरियासनपुर में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रुप में बोल रहे थे।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री की घोषणा के बाद किसी और जनप्रतिनिधि की बात कोई मायने नहीं रखती। जब देश के यशस्वी प्रधानमंत्री स्वयं सभीं पात्र लाभार्थियों को तलाश कर संतृप्त करने का निर्देश दिये हैं, तो ऐसे में हम सभी लोग अधिकारियों व कर्मचारियों का सहयोग कर इस पुनीत कार्य को सम्पन्न कराने में अपना योगदान दें।
उन्होंने योजनाओं के लाभार्थियों का अनुभव सुना और उन्हें प्रमाण पत्र देकर सम्मानित भी किया। इस अवसर पर बीडीओ राजेश बहादुर सिंह, खण्ड शिक्षा अधिकारी प्रीति सिंह, सीडीपीओ विजय कृष्ण उपाध्याय आदि ने अपने-अपने विभागों की लाभकारी योजनाओं के बारे में जानकारी देते हुये वंचित पात्रों का पंजीकरण कराया।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से कैविनेट मंत्री के प्रतिनिधि संजय सिंह, देवमणि तिवारी, धर्मेन्द्र पटेल, गौरव सिंह, अजय पाण्डेय, धीरज मिश्रा, मंगरु राजभर आदि लोग उपस्थित रहे।