
शिवपुर पुलिस द्वारा लूट/डकैती की घटना का सफल अनावरण, लूट की मो.सा. व तीन लाख रुपये नकद के साथ 05 शातिर अभियुक्त गिरफ्तार
वाराणसी– पुलिस आयुक्त वाराणसी के चोरी/लूट की घटनाओं के अनावरण एवं वांछित फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी व हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में, पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन के निर्देशन में, अपर पुलिस उपायुक्त वरुणा ज़ोन के पर्यवेक्षण मे एवं सहायक पुलिस आयुक्त कैण्ट के कुशल नेतृत्व मे थाना शिवपुर पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सहायता से मु.अ.स. 574/2023 धारा 395/412 भादवि से सम्बन्धित 05 शातिर अभियुक्त
.1 अभिजीत कुमार मिश्रा पुत्र मोतीलाल मिश्रा R/O अहिरौली थाना चोलापुर जनपद वाराणसी
2. राधे श्याम मास्टर बाबा S/O स्व0 किशुन चन्द R/O पत्रकारपुरम सिकरौल थाना कैण्ट जनपद वाराणसी 3. राज सिंह पुत्र परमात्मा सिंह R/O ग्रा० बडकापुर तरवा थाना तरवां जनपद आजमगढ़ हाल पता हुकुलगंज थाना लालपुर पाण्डेयपुर वाराणसी
3. राजीव पाठक पुत्र प्रेम नरायण पाठक R/O ग्रा मनीयारपुर थाना सकलडीहा जनपद चन्दौली हाल पता हवेलिया थाना सारनाथ जनपद वाराणसी
4. विकास कुमार मिश्रा पुत्र कैलाश मिश्रा R/O ग्रा० अहिरौली थाना चोलापुर जनपद वाराणसी को आज दिनांक 30.12.2023 को समय करीब 02.55 बजे चांदमारी अंडरपास के पास से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण के कब्जे से लूट की मो.सा. व तीन लाख रुपये नकद व घटना में प्रयुक्त 02 अदद मो.सा. बरामद किया गया।
घटना दिनांक 29.12.2023 को नटिनियादाई मन्दिर के पास मार्केटिंग कर्मचारी से 2 मो.सा. सवार 05 बदमाशों द्वारा खुद को क्राइमब्रान्च पुलिस का बताते हुए पिट्टू बैग में रखे तकादा का तीन लाख रुपया नकद व मो.सा. लूटकर फरार गये जिस सम्बन्ध में थाना शिवपुर में मु.अ.स. 574/23 धारा 395 पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गयी।
विवरण पूछताछ-पूछताछ करने पर अभियुक्तगण द्वारा बताया गया कि हम पांचों लोग मिलकर रैकी किये थे कि सोनू यादव केवश स्टील नुआव थाना लंका में मार्केटिंग का काम करता है तथा पांच दस लाख वसूली करके ले जाता है।
शाम पांच बजे के लगभग हम पांचो लोग मिलकर सोनू यादव का पीछा किये तथा नटिनीयादाई मंदिर के पास रोक लिये तथा हमलोग अपने आपको क्राईम ब्रांच का पुलिस बताते हुए उसे अपनी पल्सर मोटर साईकिल पर बैठा लिये तथा उसकी मोटर साईकिल विकास मिश्रा ले लिया तथा कुछ दूर ही आगे जाकर हमलोग उसका रूपये से भरा पिडू बैग छीन लिये और हम पांचो लोग वहां से भाग गये।
लेकिन हर जगह पुलिस की चेकिंग होने लगी तो हमलोग पकडे जाने के डर से चांदमारी भोजूबीर रोड पर ही एक चाय की दुकान पर बहुत देर तक रुके रहे जब काफी रात हो गयी तो हमलोग सोनू यादव की छीनी हुई मोटर साईकिल व रुपया लेकर यहां सुनसान जगह पर रुपये के बंटवारे के लिये आ गये और आप लोगों द्वारा पकड़ लिया गया।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक रवि शंकर त्रिपाठी,उ0नि0 पंकज सिंह,उ0नि0 अमित कुमार यादव,हे0का0 शर्मालाल,का0 भावेश मिश्रा,का0 दीपक चौहान,का0 बालमुकुन्द मौर्या,का0 ज्ञानेन्द्र यादव थाना शिवपुर कमिश्नरेट वाराणसी शामिल रहे।