
थाना लोहता पुलिस टीम द्वारा 02 वारंटी गिरफ्तार
वाराणसी– पुलिस आयुक्त वाराणसी के अपराधों की रोकथाम व वारण्टी/फरार/वांछित अभियुक्तों की गिरफ़्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन के निर्देशन में, अपर पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन के पर्यवेक्षण में, सहायक पुलिस आयुक्त रोहनियां के नेतृत्व में थाना लोहता पुलिस टीम द्वारा मु0नं0-324/22, मु0अ0सं0-294/18 धारा 8/20 NDPS Act बनाम सलमान से संबंधित वारंटी
1. सलमान पुत्र स्व0 मो0 इस्लाम नि० टडिया कोटवा थाना लोहता कमि० वाराणसी को दबिश देकर वारंटी के घर टड़िया से आज दिनांक-04.01.2024 को समय करीब 00.20 बजे तथा मु0नं0-242/18 धारा 128 सीआरपीसी से संबंधित वारंटी
2. मो० कासिम पुत्र समसुद्दीन नि० मंगलपुर थाना लोहता कमिश्नरेट वाराणसी को दबिश देकर वारंटी के घर मंगलपुर पोखरा थाना लोहता से आज दिनांक- 04.01.2024 को समय करीब 02.05 बजे गिरफ्तार किया गया।
उक्त के सम्बन्ध में थाना लोहता पुलिस द्वारा आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में उ0नि0 आदित्य कुमार सिंह,उ0नि0 सत्यप्रकाश,हे0का0 शिवाकान्त सिंह,हे0का0 शैलेन्द्र यादव थाना लोहता कमिश्नरेट वाराणसी शामिल रहे।