
मंदिर के परिक्रमा पर कब्जा का प्रयास पुलिस ने लगाया रोक
रामनगर किला रोड पर प्रसिद्ध मां मनसा देवी मंदिर के परिक्रमा का जमीन पर कब्जा करने मामले में मंदिर के पुजारी सुधाकर मिश्रा ने पुलिस से लगाया गुहार।पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों पक्षों को रामनगर थाना बुलाकर वार्ता किया तथा मंदिर परिक्रमा पर हो रहे अवैध निर्माण को तत्काल रोक लगा दिया।
मंदिर के पुजारी सुधाकर मिश्रा ने बताया कि इस तरह के हरकत विगत कई वर्षों से मंदिर से सटे परिक्रमा के पीछे दुकान लगाकर छुपछुपा कर अक्सर निर्माण करने का प्रयास किया जाता है।
जब मैं इसकी सूचना देता हूं तो पुलिस प्रशासन द्वारा रोक लगाई जाती है। मंदिर के इस परिक्रमा के जमीन पर अरुण कुमार गुप्ता, जयप्रकाश गुप्ता अक्सर कब्जा करने के नियत से निर्माण का प्रयास करते हैं। मंदिर के श्रद्धालुओ ने इस तरह की घटना को कड़ी निंदा किया है ।