ईट भठ्ठे पर काम़ करनें वाले वृद्ध की ज्यादा शराब पीने से मौत
चौबेपुर (वाराणसी) क्षेत्र के नरायनपुर गांँव में ईंट भट्ठे पर काम करने वाले वृद्ध की अत्यधिक शराब पीनें से रविवार की रात मौत हो गयी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया।
बिहार के जिला लोहर डग्गा थाना कुडू के नवा टोली गांँव निवासी सन्नी उराव उम्र 66 वर्ष चौबेपुर के नरायनपुर गांँव स्थित एक ईंट भट्ठे पर मजदूरी का काम करता था। वह शराब पीने का आदि था। रविवार को वह अत्यधिक शराब पी गया।
जिससे रविवार की रात उसकी एक प्राइवेट अस्पताल में मौत हो गयी। इट भट्ठा संचालक बचाऊ चौबे की सूचना पर पहुंँची पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया। उसकी शादी नही हुई थी।इट भट्ठा संचालक ने पोस्टमार्टम के बाद शव को एम्बुलेंस से उसके घर भेजवा कर नेक काम किया।