जमीन के विवाद में हुई मारपीट में दो युवक गम्भीर रूप से घायल
चौबेपुर(चिरईगांँव) क्षेत्र के ग्राम पंचायत जयरामपुर में रविवार को सुबह जमीन के विवाद को लेकर हुई मारपीट में सूरज यादव उम्र 25 वर्ष व रामसूरत यादव 22 वर्ष पुत्रगण चन्द्रबली नामक युवक गम्भीर रूप से घायल हो गये।
पुलिस ने सीएचसी नरपतपुर में घायलों का मेडिकल कराया जिसमें गम्भीर चोट आने पर दोनों को रेफर कर दिया गया। इस बाबत चौबेपुर थाने में चन्द्रबली यादव की तहरीर पर रामजनम यादव,, महेश यादव, गणेश यादव,नरेश यादव सहित चौबेपुर थाना में चार लोगों के विरुद्ध नामजद रिपोर्ट दर्ज करायी गयी है।