
सामाजिक जागरूकता में मीडिया का अमूल्य योगदान : मो.मूसा आजमी
मिर्जामुराद। एशियन ब्रिज इंडिया व ग्रामीण पुनर्निर्माण संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में शुक्रवार को भिखारीपुर में ‘हिंसा मुक्त समाज में मीडिया की भूमिका का युवाओं पर प्रभाव’ विषयक संगोष्ठी व संवाद का आयोजन किया गया।
एशियन ब्रिज संस्था के अध्यक्ष मो.मूसा आजमी ने कहा कि जेंडर व महिला हिंसा जैसे मुद्दों पर संस्था काम कर रही हैं।व्यवहार में परिवर्तन लाकर हिंसा मुक्त समाज बनाना ही हमारा उद्देश्य हैं।समाज में सकारात्मकता की भूमिका निभाने के कारण वर्तमान समय में मीडिया की डिमांड बढ़ी हैं।
मीडिया से देश के युवाओं की जीवन शैली भी बदली हैं।पढ़ाई व जाब का साधन भी बना हैं।शिक्षित युवां कल का बुद्धिमान नागरिक हैं।संवाद के दौरान युवाओं ने मीडियाकर्मियों से अखबार व समाचारों के बाबत सवाल पूछकर जानकारियां भी ली।संचालन नीति व धन्यवाद ज्ञापन सरिता ने किया।
इस अवसर पर ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के पूर्व जिलाध्यक्ष व वरिष्ठ पत्रकार शैलेन्द्र सिंह ‘पिन्टू, प्रणय सिंह, कन्हैयालाल, दयाशंकर पांडेय, त्रिपुरारी यादव, अरविंद सिंह, कृष्णकांत मिश्रा, उमेश उपाध्याय समेत शिवांगी, आर्या, दीक्षा, अनुज, साहिल एवं अन्य युवांजन उपस्थित रहे।