
राष्ट्रीय बालिका दिवस पर बालिकाओं ने लिया शपथ
चोलापुर–आज दिनांक 19/1/ 2024 को ग्राम पंचायत कैथोर में राष्ट्रीय बालिका दिवस जागरूकता अभियान के पहले दिन संविधान के बिना मानव जीवन बेमानी है, जीवन कौशल पर समझ बनाया गया व लोगों में विनम्रता, सहयोग की भावना होना आवश्यक है।
तथा डिजिटल लर्निंग में स्वयं के समुदाय का निर्माण, नेटवर्ककिंग, शिक्षण मड्यूल, टुल, वीडियो कांफ्रेस, रिकार्डिंग सहित इनका उपयोग कर शिक्षा को अधिक आकर्षक बनाने व शिक्षा का माध्यम बनाने, नौकरी के लिए प्रेरित कीया गया।
साथ ही व्यवसायिक कौशल द्वारा किसी खास क्षेत्र में नौकरी पाने में या व्यवसाय करने में आसानी हो बताया गया।इसके पश्चात पेपर पर किशोरियों ने अपना अनुभव साझा किया व संविधान की उद्देशिका पढ़कर संकल्प ली।