
चौबेपुर/चिरईगांँव उमरहाँ स्थित गाजीपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर बुधवार को दोपहर बाद 3 बजे उमरहाँ बाजार से पहले पुलिया के पास बाइक सवार होमगार्ड रेजीमेंटल नंबर 2408 होमगार्ड कम्पनी चिरईगांँव का जवान रुस्तम अली खाँ उम्र 52 वर्ष पुत्र अहमद अली निवासी धौरहरा थाना चौबेपुर गम्भीर रूप से घायल हो गया। प्रत्यक्ष दर्शियों के अनुसार वह अपनें किसी कार्य को लेकर शहर की ओर जा रहा था। उमरहाँ बाजार पुलिया के पास सड़क पर टहल रहे निराश्रित गोवंशों को बचाने के चक्कर में बाइक अनियंत्रित हो गयी। रोड किनारे रखी सीमेंट की पाइप में बाइक तेज रफ्तार से जा टकरायी। जिससे होमगार्ड रूस्तम अली खाँ गम्भीर रूप से घायल हो गया। इस समय उसकी तैनाती चौबेपुर थाने पर बताई जाती है। सूचना पर पहुचीं चौबेपुर पुलिस व होमगार्ड के जवान, घायल जवान को पीएचसी चिरईगांँव पहुचाया। वहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद पंडित दीनदयाल उपाध्याय जिला चिकित्सालय के लिये रेफर कर दिया। वहां पंडित दीनदयाल से बीएचयू ट्रामा सेन्टर के लिये रेफर कर दिया। जहाँ उनकी हालत चिन्ता जनक बतायी गयी।