
श्रीराम ध्वज यात्रा का आयोजन
वाराणसी– समाजसेवी अजय सिंह के नेतृत्व में २२ जनवरी को होने वाले राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में आज छठ पूजा समेती अध्यक्ष जितेंद्र कुमार मिश्रा के प्रांगण में श्रीराम की पूजा के उपरांत में भारतीय जनता पार्टी के कार्य करता के द्वारा श्रीराम ध्वज यात्रा निकाली गई।
सिवपुर तरना हनुमान मंदिर से शुरू होकर आस पास के क्षेत्रों व बाजार में भ्रमण के पश्चात छठ पूजा समेती अध्यक्ष जितेंद्र कुमार मिश्रा के घर से समाजसेवी अजय सिंह के परिसर में आकर समाप्त हुई। यात्रा जैसे जैसे आगे बढ़ती गई, वैसे वैसे ही कारवां भी बढ़ता चला गया और गगनचुंबी जय श्रीराम के नारे लगते रहे।
यात्रा में मुख्य अतिथि माननीय श्री राज्यमंत्री दिलीप सोनकर जी के उपस्थित में किया गया वही समाजसेवी अजय सिंह के मकान पर राज्यमंत्री दिलीप सोनकर जी के हाथों कंबल वितरित किया गया गरीब जरूरतमंदो को इस कार्यक्रम में उपस्थित रहे।
समाजसेवी अजय सिंह छठ पूजा समेती अध्यक्ष जितेंद्र कुमार मिश्रा राजेश सिंह आशीष सिंह समाजसेवी चंदन सिंह गुड्डू महाराज कोईरान सुपर कंप्यूटर अरविंद यादव जय प्रकाश मास्टर कोईरान आदि लोग उपस्थित रहे।