
चौबेपुर/चिरईगांँव विकास खण्ड के ग्राम पंचायत रामचन्दीपुर के ग्रामीणों की ओर से समाज में शान्ति व सद्भाव के साथ पशु प्राणियों के निरोग जीवन की कामनां को लेकर मंगलवार को कड़ाह पूजन का आयोजन किया गया। क्षेत्र के प्रसिद्ध भगत रामजनम यादव ने खौलती खीर से स्नान व प्रज्ज्वलित हवन कुण्ड में सिर डाल कर सभीं लोगों को आश्चर्यचकित कर दिया। उन्होंनें खौलती कड़ाही में हाथ डाल कर पूड़ियांँ निकाली, और लोगों को मांँ भगवती का प्रसाद वितरित किया। पुजारी ने पशु पक्षियों को स्वस्थ रहनें और खेती बाड़ी के मौसम को अनुकूल होनें की बात कही। उन्होंने बताया कि कराह पूजन से पर्यावरण संतुलित और वातावरण में शुद्धता आती है। इस अवसर पर पूर्व सांसद रामकिशुन यादव, डाक्टर उमाशंकर यादव, बद्रीनारायण सिंह यादव, डॉ उमाशंकर यादव, अक्षय कुमार बबलू प्रधान दिलावर यादव सहित भाड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।