
राम का वस्त्र धारण कर जय श्रीराम का नारा लगाते रहे नन्हें-मुन्ने बच्चे
मिर्जामुराद। श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद सोमवार को गौर गांव (मिर्जामुराद) में कक्षा दो की छात्रा सात वर्षीय अपूर्वा त्रिपाठी व डेढ़ साल के आयांश त्रिपाठी ने भगवान राम का वस्त्र धारण कर हाथ में भगवा ध्वजा लेकर जय श्रीराम के नारे लगाते रहे।
उनके चेहरे पर तेज देखकर लग रहा था जैसे भगवान राम खुद उनमें निवास कर गए हो। वही भगवान राम के रूप में तैयार अपूर्वा ने पूछने पर बताया कि भगवान श्रीराम अपने घर वापस लौट कर आ गए है।इसी लिये हम सब तैयार होकर खुशी मना रहे है।