
प्रभु श्रीराम के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के शुभ अवसर पर जानकी नगर कालोनी के नागरिकों द्वारा श्री हनुमानजी के मंदिर पर भजन,लाइव प्रसारण, हवन एवं भंडारे का आयोजन
वाराणसी:- अयोध्या धाम में आयोजित प्रभु श्रीराम के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के शुभ अवसर पर सोमवार को जानकी नगर कालोनी वाराणसी के नागरिकों द्वारा कालोनी स्थित श्री हनुमानजी के मंदिर पर भजन, लाइव प्रसारण, कीर्तन, हवन एवं भंडारे का कार्यक्रम आयोजित किए जाने के संबन्ध में 22 जनवरी 2024 को अयोध्या धाम में आयोजित प्रभु श्रीराम के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के शुभ अवसर पर जानकी नगर कालोनी, वाराणसी के नागरिकों द्वारा कालोनी स्थित श्री हनुमान जी के मंदिर पर भजन, कीर्तन, हवन एवं भंडारे का कार्यक्रम आयोजित किया गया |
हरिकिर्तन कार्यक्रम में जानकी नगर कॉलोनी सहित आसपास के सैकड़ों माताएं बहनें और स्थानीय निवासी शामिल हुए | सभी प्रभु श्री राम की भक्ति में तल्लीन रहते हुए भजन कीर्तन किया गया इसके बाद हनुमान मंदिर के पण्डित श्री गंगाधर पांडे के नेतृत्व में सभी राम भक्तों ने हवन पूजन किया और भंडारे का प्रसाद भी ग्रहण वितरित किया जायेगा | अयोध्या में चल रहे कार्यक्रम के सीधे प्रसारण की भी व्यवस्था की गई है |
जानकी नगर विकास समिति, पटिया,वाराणसी के ओर से आयोजित कार्यक्रम में मुख्य रूप से सत्येन्द्र प्रकाश सिंह, देवेन्द्र प्रताप सिंह,आर के सिंह,अनिल श्रीवास्तव, कमलेश सिंह, भुवनेश्वर मिश्र,आर एन श्रीवास्तव, रणजीत सिंह, के0 के0 पाण्डेय,वेद प्रकाश राय,बी एन सिंह,अमित राय,सतीश उपाध्याय, बृजेश जैसवाल,के के सिंह,जितेन्द्र सिंह,भीम सिंह यादव, एस एस पाण्डेय,जय प्रकाश पाण्डेय, विनोद शर्मा,एस पी सिंह सहित हजारों की संख्या में कॉलोनी वासी उपस्थित रहे |
जानकी नगर विकास समिति वाराणसी के उपाध्यक्ष सत्येन्द्र प्रकाश सिंह ने बताया की अयोध्या धाम में प्रभु श्री राम के प्राण प्रतिष्ठा से पूरे देश में सनातन धर्म और संस्कृति को विस्तार मिला है और पूरी काशी राममय हो गई है ||