
स्माइल परिवार सिंधी सेवा समिति वाराणसी द्वारा सम्पूर्ण सिंधी समाज के साथ मिलकर धूमधाम से किया भंडारा का आयोजन,भक्तों ने किया प्रसाद ग्रहण
वाराणसी:- श्री रामचंद्र जी महाराज के पावन प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर स्माइल परिवार सिंधी सेवा समिति वाराणसी द्वारा सम्पूर्ण सिंधी समाज के साथ मिलकर सोमवार को आम भण्डारे का आयोजन बड़े धूमधाम के साथ अशोक नगर झूलेलाल मंदिर में किया गया |
संरक्षक रवि सेहता राजेश रूपेजा,सुरेश गिड़वानी, अमित चांगरानी,रवि होतवानी ने कार्यक्रम को संचालित किया | कार्यक्रम संयोजक प्रिंस पंजवानी, रोहित आडवानी, विजय वाधवानी,नरेश रामचंदानी, विशाल बालानी हिमाँशु खट्टर थे |अतिथियों का स्वागत PST बादल बत्रा, प्रदीप रामचंदानी व सुनील वाधवानी ने किया |
संस्था के सदस्यों में सतेंद्र मंशानी, सागर सावलानी, विजय मुलानी, रोहित मैंघानी,आशीष गुरनानी , दिलीप खत्री, कैलाश अथवानी, रितेश मंध्यान, देवेंदर सुसरानी, रोहित हिमानी,योगेश तुलस्यानी, दीपक् साधवानी,पंकज मंध्यान, विजय घण्डवानी, विनीत धनाणी, रोशन लख्मानी, मुकेश टहलानी, गौरव आहूजा आदि मौजूद थे |
महिलाओं में मुख्य रूप से स्नेहा सेहता,प्रिया गिड़वानी,सीमा रूपेजा,अंजू सचदेवा, भूमिका तलरेजा,ज्योती भटेजा, कशिश भटेजा, पलक वाधवानी,हेतल बत्रा,निर्धि रामचंदानी, सरिता वाधवानी, मुस्कान गुरनानी, भाविका आडवानी,आदि मौजूद थी ||