
वीर गाथा विजेता सोनाक्षी, नई दिल्ली के लिए रवाना।
चौबेपुर (वाराणसी) प्राथमिक विद्यालय गौरा उपरवार की कक्षा चार की छात्रा सोनाक्षी आज रक्षा मंत्रालय व शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार के संयुक्त तत्वावधान में गणतंत्र दिवस के अवसर पर सम्मानित होने के लिए अपनी कक्षा अध्यापिका कविता तिवारी व कक्षा अध्यापिका के पति अपूर्व कुमार तिवारी के संरक्षण में नई दिल्ली के लिए प्रस्थान की।
बेटी को छोड़ते समय मार्कण्डेय आई0टी0आई0 के निदेशक श्री अरुण कुमार तिवारी जी ने सोनाक्षी को माला पहनाकर मुँह मीठा कराये तथा बाबतपुर हवाई अड्डे पर उसके माता पिता के साथ प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक श्री वीरेंद्र राम जी भी उसकी इस सफलता पर भावुक हो गये और आंखे नम हो गई।
सोनाक्षी व कक्षा अध्यापिका का खर्च भारत सरकार द्वारा वहन किया गया है जबकि कक्षा अध्यापिका के पति अपूर्व कुमार तिवारी, कार्यक्रम का साक्षी बनने के लिए अपने व्यक्तिगत खर्चे पर साथ में ही नई दिल्ली के लिए प्रस्थान किए है।