
हरहुआँ से निकली भव्य अमृत कलश यात्रा
वाराणसी विकास खण्ड हरहुआँ की सभी ग्राम पंचायतों मेरी माटी मेरा देश के अन्तर्गत मिट्टी लायी गयी। अमृत कलश की मिट्टी आज विकास खण्ड से अमर शहीद स्थल सिगरा पहुंचाया गया। विकास खंड से प्रातः 10:00 बजे अमृत कलश यात्रा को ब्लॉक प्रमुख विनोद कुमार उपाध्याय बब्बू ने हरी झंडी दिखाकर अमृत शहीद स्थल सिगरा के लिये रवाना किया।

अमृत कलश यात्रा विकास खंड के ज्वाइंट बीडीओ बद्री प्रसाद वर्मा के नेतृत्व में निकाली गई । जिसमें मुख्य रूप से सी.डी.पीओ रमेश कुमार यादव, बी.ईओ अमित कुमार दुबे, एडीओ सहकारिता अवधेश सिंह, एडीओ आईएसबी संजय कुमार श्रीवास्तव, ए.डी.ओ पंचायत मयंक मोहन गौड़, हिमांशु चौबे, विकास खण्ड के आंकिक मृत्युंजय सिंह, स्थापना लिपिक शेर सिंह जेई आर ई डी विनोद शर्मा के साथ ग्राम विकास अधिकारी अभिलाष, ग्रामपंचायत अधिकारी चंचल रेड्डी, हिमांशु चौबे, के अलावा सभी सचिव रोजगार सेवक पंचायत सहायक आंगनबाड़ी एवं सहायक अध्यापक मौकेपर उपस्थित रहे।