
धौरहरा गांव की ग्राम प्रधान गीता यादव को मिला देश रत्न अवार्ड गांव के लोगों ने जताई खुशी
चौबेपुर (वाराणसी)क्षेत्र के धौरहरा गांव की ग्राम प्रधान गीता यादव को भारतीय युवा वेलफेयर एसोसिएशन इंडिया के द्वारा आयोजित एलटीजी आंडिटोरियम दूरदर्शन भवन नई दिल्ली में 5फरवरी को आयोजित किया गया था ।
जिसमें देश के उपराष्ट्रपति जगदीश धनखड़ सहित कई केंद्रीय मंत्री व प्रमुख हस्तियां शामिल रहे।इस मौके पर जनपद के बड़े गांव धौरहरा जो चोलापुर विकास खंड में आता है। लगातार 4बार ग्राम प्रधान बनी गीता यादव पत्नी स्व धीरेन्द्र यादव को देश रत्न अवार्ड से नवाजा गया। अपने गांव प्रधान को सम्मानित होने पर गांव के लोगों ने खुशी जताया ।
वहीं चोलापुर विकास खंड के प्रधान संघ के अध्यक्ष रामसूरत यादव ने बधाई देते हुए कहा कि यह पूरे जनपद का सम्मान है। महिला जनप्रतिनिधि का सम्मान इससे गौरव की अनुभूति हुई है।