
ज्ञानदीप इंग्लिश स्कूल सिरिस्ती जाल्हूपुर में हुआ वाग्देवी का पूजनोत्सव
चौबेपुर (वाराणसी) स्थित ज्ञानदीप इंग्लिश स्कूल ,सिरिस्ती ,जाल्हूपुर में बसंत पंचमी के अवसर पर विविध मंत्रोच्चार से माँ सरस्वती जी की पूजा का आयोजन किया गया। माँ सरस्वती विद्या व ज्ञान की अधिष्ठात्री हैं, ब्राह्मण-ग्रंथों व हिन्दू मान्यताओं के अनुसार ये ब्रह्मस्वरूपा, कामधेनु तथा समस्त देवों की प्रतिनिधि करने वाली हैं।
विद्या, बुद्धि और ज्ञान की देवी मानी जाती हैं।। इस अवसर पर ज्ञानदीप परिसर में माँ सरस्वती के प्रतिमा पूजनोत्सव में विद्यालय के चेयरमेन डॉ० आर०बी०सिंह जी, एम०डी० डॉ० नीलम सिंह जी के साथ विद्यालय के उपनिदेशक सिद्धार्थ गौतम सिंह जी विद्यालय की निदेशिका दिशा सिंह प्रधानाचार्य श्रीमती प्रतिभा सिंह सभी शिक्षक , कर्मचारियों व बच्चों के साथ सभी लोग पूजा में सम्मिलित हुए।
इस अवसर पर विद्यालय की छात्राओं ने ‘करूणामयी वरदायनी करकमल विद्या धारणी’ गीत से माँ सरस्वती की आराधना की ,कक्षा नवीं की छात्राओ ने माँ सरस्वती शारदे गीत पर नृत्य प्रस्तुत कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। विद्यालय परिसर में माँ सरस्वती की प्रतिमा पर अबीर-गुलाल लगाकर विविध पूजन का आयोजन किया गया ।
पूजनोत्सव के समापन पर सभी को प्रसाद वितरित किया गया। इस अवसर पर विद्यालय में नए सत्र (2024-25) के लिए फॉर्म का वितरण किया गया। आज से नए बच्चों का प्रवेश जारी है।