
कोटेदारों ने सरकार से मिले इलेक्ट्रॉनिक इ-पास मशीन को लेकर किया धरना प्रदर्शन |
वाराणसी:- अर्दली बाजार क्षेत्र में शनिवार को कोटेदारों ने सरकार से मिले इलेक्ट्रॉनिक ई- पास मशीन को लेकर किया धरना प्रदर्शन वहाँ मौजूद सभी कोटेदारो ने बताया की इस मशीन का वितरण करने से पहले सरकार को ट्रायल कराना चाहिए था लेकिन सरकार ने ट्रायल नहीं कराया और 40 दिन की मिलने वाली ट्रेनिंग भी नहीं कराई ,सिर्फ हम लोगों को वीडियो के माध्यम से मशीन चलाने की जानकारी दी |
इलेक्ट्रॉनिक पास मशीन में लॉग-इन करने में दिक्कत आ रही है इस मशीन में पेमेंट करने के बाद भी ट्रांजैक्शन फेल बता रहा है मशीन पर अंगूठा लगाने के बाद जो डाटा आ रहा है वह भी गलत दिखा रहा है इस मशीन में प्लस माइनस का मार्जिन नहीं है | खाद्य सामग्री के रसीद में कोटेदार को प्रति व्यक्ति कितना मुनाफा हुआ वह भी नहीं दिख रहा है।
सरकार अगर इलेक्ट्रॉनिक पास की मशीन लगाकर पारदर्शिता लाना चाहती है तो हम लोगों को मानदेय दे ,खाद्य सामग्री का वितरण ईमानदारी से कराएं इसके अलावा राशन का वितरण भी सही ढंग से करायें और हमारी सरकार से यह भी मांग है कि इस नए तकनीक को बंद कर पुरानी तकनीक लागू की जाए |
इस दौरान महानगर अध्यक्ष मदन लाल यादव, कलेक्ट्रेट प्रखंड अध्यक्ष काशीनाथ एवं प्रदेश उपाध्यक्ष ब्रह्मदेव मिश्रा सहित वाराणसी के सभी कोट्टेदार उपस्थित रहें ||