
एडवोकेट रामकुमार यादव राजू को बधाई
रामनगर– आज सामाजिक संस्था अभिनव विचार मंच वाराणसी की एक अनौपचारिक बैठक में रामकुमार यादव “राजू” को दी लायर्स एसोसिएशन रामनगर का अध्यक्ष बनने पर बधाई दी गई। बैठक में एडवोकेट त्रिलोकी प्रसाद, एडवोकेट अब्दुल सत्तार, जगदीश सिंह, शब्बीर खान,नुरूल शेख, अमित ठाकुर, सपन सिन्हा, प्रेम सिन्हा आदि नवनिर्वाचित अध्यक्ष के उज्जवल भविष्य की कामना किया।अमूल्य सिन्हा अध्यक्ष सामाजिक संस्था अभिनव विचार मंच वाराणसी