
लोक समिति का वार्षिक अधिवेशन कल से, नागेपुर में लगेगी गांधी जी की प्रतिमा, देश भर के बुद्धजीवियों का होगा जमावड़ा
मिर्जामुराद : सामाजिक संस्था लोक समिति का 30वा वार्षिक दो दिवसीय अधिवेशन और आशा सामाजिक विद्यालय का वार्षिकोत्सव कल सोमवार से आदर्श ग्राम नागेपुर में प्रारम्भ होगा. लोक समिति संयोजक नन्दलाल मास्टर ने बताया कि इस अवसर पर लोक समिति आश्रम नागेपुर में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, संविधान निर्माता डा अम्बेडकर और लोक नायक जयप्रकाश नारायण जी की मूर्ति स्थापित की जायेगी.
कार्यक्रम में सर्व सेवा संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष चन्दन पाल, वरिष्ठ गांधीवादी विचारक अमरनाथ भाई, प्रोफेसर आनन्द कुमार, राज्य सभा सदस्य अली अनवर, ईप्टा के राष्ट्रीय महासचिव शैलेन्द्र सिंह, कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर, पूर्व मंत्री सुरेंद्र सिंह पटेल, पूर्व सांसद राजेश मिश्र, पूर्व विधायक अजय राय, जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्य, सुप्रीम कोर्ट की पूर्व सलाहकार अरुंधति धुरु, एन ए पी एम की राष्ट्रीय समन्वयक ऋचा सिंह बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे.
इस अवसर पर समाजसेवी, मीडिया कर्मी, जन प्रतिनिधि और क्षेत्र के बुद्धजीवी लोगों को सम्मानित किया जाएगा साथ ही होनहार मेधावी छात्राओं को संस्था की तरफ से साईकिल वितरित किया जायेगा. यह जानकारी लोक समिति संयोजक नन्दलाल मास्टर ने दी है.