
लाभार्थियों की समृद्धि मोदी की गारंटी का स्टीकर लगाकर चलाया अभियान
रामनगर– भारतीय जनता पार्टी मंडल रामनगर आज दिनांक 03/03/2024 दिन रविवार दोपहर 1:00 बजे भाजपा मंडल अध्यक्ष अजय प्रताप सिंह के नेतृत्व में शक्ति केंद्र सुल्तानपुर भीटी के बूथ संख्या 353 पर लाभार्थी संपर्क अभियान का कार्यक्रम चलाया गया जिसमें लाभार्थियों को पत्रक बाटते हुए एवं स्टीकर चिपकाते हुए ।
फिर एक बार मोदी सरकार के नारों के साथ जोरदार कार्यक्रम चलाया गया । कार्यकर्ता घर-घर जाकर ‘लाभार्थियों की समृद्धि-मोदी की गारंटी’ का स्टीकर लगाया गया तथा लाभार्थी से संपर्क के दौरान 9638002024 पर मिस्डकॉल कराया गया ।
संपर्क के दौरान लाभार्थियों में गजब का उत्साह देखने को मिला लाभार्थियों ने माननीय मोदी जी को अयोध्या में श्री रामलला मंदिर के निर्माण पर खुशी व्यक्त करते हुए कहा मोदी जी ने उनके पूर्वजों के 500 वर्षों का इंतजार को समाप्त किया हम सभी लाभार्थी बहुत ही उत्साहित है इस बार के चुनाव में मोदी जी को पूरे हिंदुस्तान से ज्यादा सर्वाधिक मतों से जीत दिलाने का प्रण करते हैं ।
संपर्क अभियान में मंडल अध्यक्ष अजय प्रताप सिंह मान सिंह मौर्य धीरेंद्र प्रताप सिंह संतोष पटेल अविनाश सिंह संजय वाल्मीकि अमृता दुबे जूही सिंह अमित मौर्य आकाश पटेल मनीष मौर्य प्रमुख रूप से रहे।