
वाराणसी– पुलिस आयुक्त वाराणसी द्वारा अपराधों की रोकथाम एवं वांछित फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में, पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन के निर्देशन मे अपर पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन के पर्यवेक्षण में, सहायक पुलिस आयुक्त सारनाथ के नेतृत्व में थाना चोलापुर पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर मु0अ0सं0-435/2023 धारा 302/315/323/504/506 भा0द0वि0 थाना चोलापुर कमि० वाराणसी से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त दिलीप कुमार पुत्र श्री बचई राम निवासी ग्राम हरिबल्लमपुर थाना चोलापुर जनपद वाराणसी को आज दिनांक- 18.10.2023 को समय करीब 09.45 बजे मोहांव चौराहा थाना चोलापुर जनपद वाराणसी से गिरफ्तार किया गया तथा आलाकत्ल 01 अदद बैण्ड ब्लूटूथ बरामद किया गया। उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना चोलापुर पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।घटना का विवरण- दिनांक 14.10.2023 को वादी मुकदमा श्री योगेन्द्र कुमार पुत्र लालमन राजभर निवासी ग्राम बंगालीपुर थाना राजातालाब जनपद वाराणसी ने खुद की बहन आराधना कुमारी उम्र लगभग 24 वर्ष के पति व ससुरालीजन द्वारा वादी की बहन को दहेज की मांग करते हुये प्रताड़ित करने, मारने-पीटने रस्सी से गला दबाकर हत्या कर देने तथा वादी को धमकी देने के सम्बन्ध में लिखित प्रा० पत्र दिया गया जिसके आधार पर थाना चोलापुर में मु0अ0सं0-0435/2023 धारा 498A, 304- B, 506 भा.द.वि. व 3/4 डी0पी0 एक्ट पंजीकृत किया गया था, विवेचना के क्रम मे अभियोग मे धारा 302/315/323/504/506 भादवि तरमीम कर वांछित अभियुक्त दिलीप कुमार पुत्र श्री बचई राम निवासी ग्राम हरिबल्लमपुर थाना चोलापुर जनपद वाराणसी उपरोक्त की गिरफ़्तारी कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।विवरण पूछताछ-अभियुक्त दिलीप कुमार ने पूछताछ करने पर बताया कि मैं कौशल विकास योजना कोर्स 2015-16 की ट्रेनिंग किया था और उसी दौरान ही मेरी मुलाकात सोनी से हुई तथा उसके साथ मेरी दोस्ती हो गयी। मैं उससे अपने मोबाइल से बातचीत करता था। बाद में मेरी शादी दिनांक 19.04.2022 को आराधना पुत्री लालमन राजभर निवासी बंगालीपुर थाना राजातालाब वाराणसी के साथ हो गयी। मेरी पत्नी मेरे साथ मेरे घर ग्राम हरिबल्लमपुर थाना चोलापुर वाराणसी में रहती थी। मेरी और सोनी की एक दूसरे से बराबर बातचीत, मिलना जुलना लगा रहा। इस बात की जानकारी मेरी पत्नी आराधना को हो गयी थी और वो इस बात का विरोध करती थी। इस बात को लेकर मेरी पत्नी मुझसे लड़ाई-झगड़ा भी करती थी। दिनांक- 13.10.2023 की शाम को मेरी पत्नी से मेरा काफी लड़ाई-झगड़ा और मारपीट हुआ। उसके अगली सुबह मैं आफिस नही गया था और दिन में करीब 01.00 बजे मेरे एवं मेरी पत्नी के बीच ऊपर के कमरे में लड़ाई झगड़ा हुआ तो वह गुस्से में कहीं जाने के लिए सीढ़ी से नीचे आयी और किचन में चली गयी। मैं भी उसके पीछे दौड़कर गया और अपने पास लिये हुये ब्लूटूथ नेकबैंड से उसका किचन में ही गला जोर से कस दिया और हाथ से भी दबा दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मृत्यु हो गयी तब ब्लूटूथ नेकबॅड को आगे वाले कमरे में ले जाकर कपड़ो के बीच छिपा दिया था।