
होमी भाभा कैंसर अस्पताल से अजांव में स्वास्थय शिविर का आयोजन, 150 महिलाओं का किया गया निशुल्क जांच
वाराणसी ज़िले के चौबेपुर क्षेत्र अंतर्गत अजांव गांव में मंगलवार को होमी भाभा कैंसर अस्पताल से महिलाओं के लिए निःशुल्क जांच शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें महिलाओं की निशुल्क जांच कर निशुल्क दवा का वितरण किया गया।
जांच शिविर में पं. मदन मोहन मालवीय कैंसर सेंटर टाटा मेमोरियल सेंटर मुंबई की इकाई परमाणु ऊर्जा विभाग भारत सरकार द्वारा जांच करने के लिए एवं दवा वितरण के लिए अजांव ग्राम में विशेषज्ञों की टीम आई। जिसमें 30 वर्ष से 65 वर्ष की महिलाओं में होने वाले प्रमुख कैंसर मुख, स्तन, बच्चेदानी के कैंसर के बारे में जानकारी देकर महिलाओं को जागरुक किया गया।
वहीं विशेषज्ञ डाक्टरों की टीम ने महिलाओं को आधार कार्ड एवं मोबाइल के साथ शिविर में भाग लेने के लिए ग्राम सभा के महिलाओं के द्वारा शिविर में बुलाया गया। शिविर में ग्राम प्रधान ने सभी महिलाओं की जांच कराई।
वही गांव की अंजू उपाध्याय, डा सोमकांत उपाध्याय, प्रवीण कुमार सहित कई गांव के महिलाओं ने जागरूक कर महिलाओं को शिविर तक पहुंचाया।जीसमें महिलाओं के कैंसर, महिलाओं के संबन्धित रोग थाम के लिए जांच किया गया। शिविर में कुल 150 महिलाओं की जांच की गई।
वहीं विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम ने बताया कि कैंसर की पूर्व अवस्था की जानकारी की जा रही है की कितने लोग इससे पीड़ित हैं, जिससे उनका समय पूर्व इलाज जारी किया जा सके और लोगों को अच्छी से अच्छी इलाज की सहायता समय से मिल सके और रोग को गंभीर होने से पहले ही उसका उपचार शुरू हो सके। वहीं अजांव ग्राम प्रधान एवं ग्राम की महिलाओं ने आए विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद किया।