
अवतरण महोत्सव एवं गंगा पूजन का भव्य आयोजन
बलिया – भगवान श्रीमन्नारायण जी की असीम अनुकंपा से दासानुदास धनुष दास जी के अवतरण दिवस के अवसर पर अवतरण महोत्सव एवं गंगा पूजन का भव्य आयोजन किया गया है।
कार्यक्रम स्थान श्री त्रिदंडी स्वामी जी घाट निकट जनेश्वर मिश्र सेतु से पूरब बलिया में आयोजित है।जो दिनांक : -27/3/2024 दिन बुधवार को प्रातः 7 बजे से गंगा स्नान, गंगा पूजन, गंगा आरती, वृक्षारोपण के पश्चात प्रसाद का वितरण किया जाएगा।
उक्त अवसर पर आप सभी धर्मानुरागी सज्जन अपनी सहभागिता सुनिश्चित कर पुण्य एवं यश के भागी बने।<br>वहीं कार्यक्रम के आयोजक पत्रकार नितेश पाठक ने आमजनमानस से अपील कि है की कार्यक्रम में उपस्थिति होकर कार्यक्रम को सफल बनाएं।