
अपर पुलिस आयुक्त, कानून एवं व्यवस्था कमिश्नरट वाराणसी की अध्यक्षता में पुलिस उपायुक्त काशी-जोन, द्वारा आगामी त्यौहार होलिका दहन, होली तथा ईद-उल-फितर को सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु सम्भ्रांत व्यक्तियों संग पीस कमेटी की मीटिंग आहत की गयी
वाराणसी- दिनांक 22.03.2024 को श्री एस) चन्नप्पा, अपर पुलिस आयुक्त कानून एवं व्यवस्था कमिश्नरेट वाराणसी की अध्यक्षता में श्री प्रमोद कुमार पुलिस उपायुक्त जोन-काशी, कमिश्नरेट-वाराणसी द्वारा थाना चेतगंज क्षेत्रान्तर्गत आगामी त्यौहार होलिका दहन, होली तथा ईद-उल-फितर को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु गोष्ठी आहूत की गयी।
जिसमें श्री अमित कुमार पाण्डेय, सहायक पुलिस आयुक्त कोतवाली, श्रीमती प्रज्ञा पाठक, सहायक पुलिस- दशाश्वमेध, सुश्री नीतू सहायक पुलिस आयुक्त-चेतगंज व काशी जोन क्षेत्र के सम्भ्रांत नागरिकगण/विभिन्न समाज संगठन के पदाधिकारी, पार्षद/पूर्व पार्षद, पीस कमेटी के सदस्य तथा होलिका दहन व होली जुलूसों केहं
आयोजकगण मौजूद रहे, बैठक के दौरान उच्चाधिकारीगण द्वारा निम्न निर्देश दिए गयेः- 1 काशी वासियों से यह भी अपील की गयी कि परंपरागत स्थलों पर ही होलिका दहन करें व परंपरागत जुलूस ही निकालें तथा जुलूस पूर्व निर्धारित मार्ग से ही निकालें जाएं। 2. आगामी होलिका दहन, होली व ईद-उल-फितर के त्यौहार पर नागरिकों से किसी प्रकार के नशे का सेवन न करने तथा किचड़ व केमिकल युक्त रंगों का प्रयोग न करने की अपील की गयी।
3. आगामी होली के त्यौहार के दृष्टिगत महिलाओं के साथ छेड़खानी आदि की घटनाएं कारित न हो तथा अन्य समुदाय के स्थलों पर रंग व गुलाल न फेंकने की अपील करते हुए सौहार्दपूर्ण वातावरण में त्यौहार का उत्सव मनाये जाने के दृष्टिगत बैठक में मौजूद समस्त समाज संगठन के पदाधिकारी व जुलूस के आयोकगणों से अपील की गयी।4. होलिका दहन कमेटी द्वारा अपने स्वयं सेवको को पहचान पत्र देकर कार्यक्रम में तैनाती की जाए तथा स्वयं सेवकों को होली जुलूस के आगे-पीछे व दाएँ-बाएँ तैनात करेंगें।5. कोई भी संदिग्ध वस्तु/सूचना मिलने पर तत्काल सम्बन्धित थानाध्यक्ष व सहायक पुलिस आयुक्त को करेंगें करायेंगे।
6. नागरिकों से अपील की गयी कि सोशल मीडिया/अन्य माध्यमों से नफरत व द्वेष फैलाने वाले अफवाहों से बचें तथा स्वयं भी सोशल मीडिया के माध्यम से इस प्रकार को कोई मैसेज न भेजे जिससे कानून व्यवस्था के प्रतिकूल स्थिति उत्पन्न होने पाये। सोशल मीडिया पर निरंतर निगरानी रखी जा रही है।7. सम्भ्रांत नागरिकगण/विभिन्न समाज संगठन के पदाधिकारी से यह अपील की गयी कि होलिका दहन तथा होली बारात व ईद-उल-फितर त्यौहार को शांति पूर्वक मनाये जिससे किसी प्रकार से कानून व्यवस्था संबंधित समस्या उत्पन्न न हो।