
दहेज हत्या से संबंधित प्रकरण मे 20,000/- रुपये का इनामिया वांछित अभियुक्त थाना शिवपुर पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार
वाराणसी- पुलिस आयुक्त वाराणसी के अपराधों की रोकथाम एवं वांछित फरार अभियुक्तों की गिरफ़्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में, पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन के निर्देशन मे, अपर पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन के पर्यवेक्षण में एवं सहायक पुलिस आयुक्त कैन्ट के नेतृत्व मे थाना शिवपुर पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर
मु0अ0सं0-0520/2023 धारा 498-ए,304-बी भा0द0वि0 व 3/4 डीपी एक्ट थाना शिवपुर वाराणसी में वांछित/फरार 20,000/- रुपये का इनामिया अभियुक्त राजा डोम पुत्र धर्मवीर उर्फ राजू निवासी शिवपुर पोखरा थाना शिवपुर कमिश्वरेट वाराणसी को आज दिनांक-28.03.2024 को समय करीब 12.35 बजे पिसौर चौराहा थाना शिवपुर से गिरफ्तार किया गया।
उक्त सम्बन्ध में थाना शिवपुर पुलिस द्वारा आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में प्र0नि0 रविशंकर त्रिपाठी,उ0नि0 भरत कुमार चौधरी,हे0का0 अनिल कुमार गुप्ता,का0 भावेश मिश्रा,का0 संजीत शर्मा,चालक का0 दीपक चौहान थाना शिवपुर कमि० वाराणसी शामिल रहे।