
नकबजनी की घटना में शामिल 02 नफर शातिर अभियुक्त चोरी किये गये रुपये व अवैध असलहा 315 बोर एवं कारतूस के साथ थाना लंका पुलिस द्वारा गिरफ्तार
वाराणसी– पुलिस आयुक्त वाराणसी के अपराधों की रोकथाम, चोरी/लूट की घटनाओ के सफल अनावरण एवं वांछित/फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में, पुलिस उपायुक्त काशी जोन के निर्देशन मे, अपर पुलिस उपायुक्त काशी जोन के पर्यवेक्षण मे एवं सहायक पुलिस आयुक्त- भेलूपुर एवं थाना प्रभारी लंका के कुशल नेतृत्व में दिनांक 27.03.2024 को लंका पुलिस द्वारा नकबजनी के अभियोग से सम्बन्धित
02 शातिर अभियुक्तगण 1. छोटू तिवारी उर्फ राधेकृष्ण तिवारी पुत्र श्री भानू प्रकाश तिवारी निवासी ग्राम तियरा थाना बदलापुर जनपद जौनपुर तथा हालपता महामृत्युंजय मन्दिर सामनेघाट थाना लंका वाराणसी व 2. अनिल मौर्या उर्फ कल्लु पुत्र भुल्लन मौर्या निवासी कृष्णानगर कालोनी लेन नम्बर 07 सामनेघाट थाना लंका वाराणसी को जजेज गेस्ट हाउस के पास से गिरफ्तार किया गया। आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।पुछताछ विवरण-अभियुक्तगण द्वारा पूछताछ में बताया गया कि आज से करीब 3-4 दिन पहले रत्नाकर बिहार कालोनी सामनेघाट मे व होली वाले दिन कृष्णानगर कालोनी में रात में घर में घुसकर ताला तोड़कर हमलोगों ने चोरी किया था।
चोरी में मिले रूपयों को हमने आपस में बांट लिया था जो हमलोगों से खर्च हो गये। आज जो पैसे हमलोगों के पास से मिले हैं वो उन्हीं पैसों में से बचे हुए पैसे हैं। साहब हमलोग अपने साथियों के साथ मिलकर मकानों की रेकी करके जिन मकानों में ताला लगा होता है तथा गृहस्वामी कहीं बाहर गए होते हैं उनमें रात के समय सुनसान व अंधेरे का फायदा उठाकर ताले तोड़कर चोरी की घटनाओं को अन्जाम देते हैं। जिससे मिलने वाले पैसे व अन्य सामानों को बेचकर अपने शौक पूरे करते हैं।
साहब हमलोगों से गलती हो गयी है। हमें माफ कर दीजिए।गिरफ्तारी बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक शिवाकान्त मिश्र,उ0नि0 अजय कुमार, चौकी प्रभारी नगवाँ,उ०नि० अनुजमणि तिवारी,का0 राकेश कुमार यादव,का0 कमलेश राजभर,का0 विजय भारत मौर्य,का0 अमित कुमार शुक्ला,का० सुरज कुमार भारती, थाना लंका, कमिश्नरेट वाराणसी शामिल रहे।