
चौदह महीने के मासूम नमन का पानी टंकी में गिरने से हुई मौत
चोलापुर (वाराणसी) थाना क्षेत्र के (दुमितवा) हाजीपुर निवासी सतीश यादव का इकलौता पुत्र नमन यादव (14 माह) घर के भीतर बाउंड्री में अपने दादी के साथ खेल रहा था।
इस दौरान दादी घर में कुछ सामान लेने के लिए गई। कुछ देर बाद जब बाहर आई तो नमन आंगन में नहीं दिखा। इस पर परिवार के लोग परेशान होकर खोजबीन करने लगे। काफी देर तलाश करने के बाद आंगन के बाउंड्री के भीतर स्थित पानी टंकी में डूबा मिला।
आनन- फानन उसे पानी से निकाल कर स्थानीय चिकित्सकों के पास ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे तत्काल सरकारी अस्पताल रेफर कर दिया। दीनदयाल जाते समय उसकी मौत हो गई।
मासूम के पिता सतीश यादव रोजगार के सिलसिले में दिल्ली में रहते हैं। तीन साल पहले सतीश की शादी खुशबू यादव से हुई थी, जिससे 14 माह का पुत्र नमन यादव ने जन्म लिया था। नमन की मौत से घर में कोहराम मचा हुआ है। उसकीं मां खुशबू का रो- रो कर बुरा हाल है।