
भीषण गर्मी से राहत हेतु वेयरहाउस वंडर्स एवं हिन्द जल के द्वारा लोगों को राहत हेतु निःस्वार्थ भाव से निःशुल्क पानी एवं कोल्ड ड्रिंक का वितरण
वाराणसी :- उत्तर भारत सहित अन्य राज्यों मे पड़ रही भीषण गर्मी से लोगों को राहत मिलने का नाम नहीं ले रहा है वही रोजाना वाराणसी में जगह -जगह पर कैम्प लगाकर उगलती आग,भीषण तपन वाली गर्मी मे राहगीरों को पानी की बोतल, मैंगो एवं नीबू शिकंजी पिला जा रहा है जहाँ लोग घर से निकलना बंद कर दिये हैं वहीँ वेयरहाउस वंडर्स वाराणसी के ओनर आर्यन सिंह द्वारा यह एक उत्कृष्ट नेक कार्य किया जा रहा है |
आर्यन सिंह ने बताया की प्रतिदिन 500 लोगों को दिया जायेगा आज ये निःशुल्क वितरण सर्किट हाउस कचहरी पर किया जा रहा है फिर सोमवार को पंडित दिनदयाल उपाध्याय अस्पताल मे मरीजों को भी वितरण किया जायेगा | ये सिलसिला लगातार होगा जब तक भीषण तपन वाली गर्मी पड़ेगी |