
रुद्रा समूह द्वारा योग शिविर का शानदार आयोजन
वाराणसी :- आगामी अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस को ध्यान में रखते हुए 19 जून बुधवार शाम रुद्रा समूह के प्रबन्ध निदेशक अरुण अग्रवाल के द्वारा मलदहिया स्थित रुद्रा हाउस में योग शिविर का शानदार आयोजन किया गया उन्होने बताया कि योग की प्राचीन प्रथा, मानसिक, शारीरिक और आध्यात्मिक कल्याण के लिए इसके असंख्य लाभ है स्वयं और समाज के लिए योग इस बात पर प्रकाश डालता है कि योग न केवल व्यक्तिगत स्वास्थ्य को बढ़ाता है बल्कि सामाजिक कल्याण में भी योगदान देता है साथ ही दसवें अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के लिए सभी से बढ़- चढ़कर पार्टिसिपेट करने की अपील की |
उक्त अवसर पर उन्होने रुद्रा समूह के पदाधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ योग का अभ्यास किया और निरन्तर योग करने का संकल्प लिया एवं सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया |