
उर्दू भाषा वाला बोर्ड लगाने के सवाल पर वाराणसी सिटी स्टेशन अधीक्षक से मिला नागरिक समाज व कम्युनिस्ट फ्रंट का एक प्रतिनिधिमंडल,मिला आश्वासन
वाराणसी :- वाराणसी सिटी रेलवे स्टेशन के मुख्य द्वार से उर्दू भाषा वाला बोर्ड हटा लिए जाने के सवाल पर 16 जुलाई मंगलवार को नागरिक समाज व कम्युनिस्ट फ्रंट का एक प्रतिनिधिमंडल वाराणसी सिटी रेलवे अधीक्षक से मिला और तत्काल उर्दू भाषा वाला बोर्ड लगाने की मांग की |
प्रतिनिधिमंडल में मुख्य रूप से मुनिजा ख़ान,सागर गुप्ता,शाहिद खान,ज़ुबैर अहमद,मनीष शर्मा आदि शामिल रहे | प्रतिनिधिमंडल ने स्टेशन अधीक्षक से ये सवाल किया कि आखिर जब मरम्मत के हिंदी और अंग्रेजी के बोर्ड लगा दिए गए तो फिर उर्दू का बोर्ड अभी तक क्यों नही लगाया गया | प्रतिनिधिमंडल ने यह भी कहा कि इससे पहले कैंट स्टेशन पर भी मरम्मत के नाम पर दो साल तक उर्दू भाषा वाले बोर्ड नही लगाया गया क्या यहां भी यही रवैया अपनाया जाएगा |
प्रतिनिधिमंडल को यह भी शंका है कि जिस तरह का सांप्रदायिक राजनीतिक माहौल है,क्या इस वज़ह के चलते तो उर्दू भाषा वाले बोर्ड की उपेक्षा तो नही की जा रही है | अंत में स्टेशन अधीक्षक ने आश्वासन दिया कि एक सप्ताह के अंदर हर हाल में उर्दू बोर्ड लगा दिया जाएगा |
प्रतिनिधिमंडल में मुख्य रूप से इस्तियाक भाई,फजलुर्रहमान भाई, इकबाल भाई आदि शामिल रहे ||