
समाजसेवी शबा खान ने इंडियन केयर सोशल फाऊंडेशन संस्था के बच्चों एवं स्लम एरिया के बच्चों के साथ केक काटकर मनाया अपना जन्मदिन |
वाराणसी :- समाजसेवी शबा खान ने अपना जन्मदिन इंडियन केयर सोशल फाऊंडेशन संस्था के बच्चों के साथ व स्लम एरिया के बच्चों के साथ केक काटकर मनाया | जी हां जहां लोग दोस्तों परिवारों के साथ सेलिब्रेट करते हैं बड़ी-बड़ी जगह पर वहीं संस्था की डायरेक्टर शबा खान गरीब बच्चों के चेहरे की मुस्कान मुस्कान बनी बहुत सादगी के साथ हमेशा की तरह गरीब असहाय बच्चों के बीच बर्थडे केक काटा और बच्चों के साथ सेलिब्रेट किया बच्चे काफी उत्साहित दिखे बच्चों को चॉकलेट काफी पेन भी डिस्ट्रीब्यूट किया |
शबा खान कुछ ना कुछ बच्चों के लिए हमेशा करती रहती हैं और उनका यह अनोखा अंदाज सबको भाता है सादगी भरा और इतना ही नहीं बच्चों के दिलों पर भी राज है उनका | शबा खान का कहना है बच्चों की जो स्माइल है उनके लिए किसी बड़े सेलिब्रेशन से कम नहीं, ऐसे बच्चे सेलिब्रेट करना चाहते हैं बट उनको माहौल नहीं मिलता इसी बहाने वह खुलकर इंजॉय कर लेते हैं और मासूम बच्चे भगवान का रूप होते हैं वही इंडियन केयर सोशल फाऊंडेशन के बच्चों ने धूमधाम से सबा खान का बर्थडे मनाया | सबा खान ने केक काटकर बच्चों को ढेर सारा प्यार दिया बच्चों से उनका लगाओ काफी गहरा है इसी बात से देखा जा सकता है बच्चों का उत्साह कितना है इतना ही नहीं संस्था पर सभी बच्चों का बर्थडे मनाया जाता है | केक काटकर जिसमें नाश्ता तमाम आइटम होते हैं जहां सभी बच्चे एक परिवार की तरह होते हैं जहां आदर्श सिखाया जाता है संस्कार भी |
इंडियन केयर सोशल फाऊंडेशन संस्था के उपाध्यक्ष राबिया खातून, अध्यक्ष शमशाद खान ,कोषाध्यक्ष सुल्तान खान ,सैफ खान,आदित्य साहनी,वंशिका गुप्ता सपना गुप्ता इत्यादि लोग मौजूद रहे ||