
अम्बेडकर प्रतिमा क्षतिग्रस्त होनें की सूचना पर कांग्रेस पार्टी का प्रतिनिधि मण्डल पहुंँचा रमनां गांँव
चौबेपुर/चिरईगांँव ब्लॉक अन्तर्गत रमना गांँव में शरारती तत्वों द्वारा बाबा साहेब अम्बेडकर जी की प्रतिमा क्षतिग्रस्त किये जाने की सूचनां मिलने पर प्रदेश अध्यक्ष माननीय अजय राय जी के निर्देश पर कांग्रेस पार्टी का एक प्रतिनिधि मण्डल रमनां गांँव पहुंँचकर मौका मुआयना किया।
साथ ही गांँव वालों से वार्ता करते हुये अपनें विचार रखे। प्रतिनिधिमंडल में जिला उपाध्यक्ष राजीव राम राजू जिला उपाध्यक्ष अशोक कुमार सिंह एडवोकेट जिला अध्यक्ष अनुसूचित जाति विभाग बृजेश कुमार, रतनलाल जी, चिरईगांँव के अनुसुचित विभाग के ब्लॉक अध्यक्ष प्रमोद कुमार, विनय राव (कमालू) राम अवध, आदि लोग मौजूद रहे। इस मौकेपर रमना गांँव के गोपाल जी दुर्जन, बाबूलाल, मिथुन, पन्ना, तिलकू, श्यामधनी, रामधनी चन्दन व अन्य लोग भी उपस्थित रहे।