
पेरिस ओलंपिक में चिकित्सक एवं ऑफिशियल की तरफ से जायेंगे डा. मनोज श्रीवास्तव।
वाराणसी :- उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन फ़ार फीजिकली चैलेन्जड एवं उत्तर प्रदेश टैलेन्ट सर्च क्रिकेट के अध्यक्ष डॉ मनोज कुमार श्रीवास्तव 26 जुलाई से शुरू होने वाले ओलम्पिक खेलों में चिकित्सक एवं आफिसियल की हैसियत से पेरिस जायेगे |
विदित हो कि 26 जुलाई से ओलम्पिक खेल की शुरुआत पेरिस के खेल गॉव में आयोजित है डॉ मनोज कुमार श्रीवास्तव, इण्डियन मेडिकल एसोसियेशन के उपाध्यक्ष भी है और उत्तर प्रदेश में दिबांग क्रिकेट के साथ हीमोफीलिया, सेरिबरल पैल्सी एवं कुष्ठ रोगियों के लिए कार्य करते है | डॉ मनोज की इस उपलब्धि पर उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन फार फिजिकली चैलेंज्ड के प्रदेश उपाध्यक्ष संपूर्णा नंद पाण्डेय ने कहा की ये हम काशी वाशियो के लिए बहुत बड़ा क्षण है ओलंपिक में डा. श्रीवास्तव का रहन हम सभी को गौरवनित महसूस करा रहा है |
इस अवसर पे इण्डियन मेडिकल एसोसियेशन के पूर्व अध्यक्ष डाक्टर शरद अग्रवाल, जीरियाटिक सोसाइटी के अध्यक्ष डॉ ए के सिंह, दिव्यांग क्रिकेट के सचिव रवि चौहान, काशी हिन्दू विश्वविद्यालय आई आई टी के प्रोफ़ेसर डॉ सुशांत कुमार श्रीवास्तव, चिकित्सा विज्ञान संस्थान के प्रोफ़ेसर सत्येंद्र कुमार सिंह , प्रोफ़ेसर एल पी मीना, भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष संजय सिंह “बबलू “सहित अजय यादव, पंकज सिंह,विवेक सूद, शशि शंकर पटेल, डॉ हेमन्त गुप्ता तथा इण्डियन मेडिकल एसोसियेशन बनारस के अध्यक्ष डॉ राहुल चन्द्रा ने बधाई दी |