
सहायक आयुक्त ने कुरहुआ मे सीएम आवास के लाभार्थियो की पात्रता की जाँच की
काशी विद्यापीठ: स्थानीय विकासखंड अंतर्गत ग्रामपंचायत कुरहुआ मे सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक सहकारिता महेश कुमार बंका ने सीएम आवास के प्रस्तावित लाभार्थियो की पात्रता की जाँच की।
ज्ञातव्य है कि सहायक आयुक्त को उक्त ग्रामपंचायतो मे सीएम आवासो की पात्रता जाँच हेतु नोडल अधिकारी का दायित्व दिया गया था।सहायक आयुक्त ने इस दौरान रमना बीपैक्स का भी निरीक्षण किया।जाँच के दौरान एडीओ सहकारिता शिल्पी मिश्रा,संबंधित ग्रामपंचायत सचिव ,बीपैक्स सचिव इत्यादि उपस्थित रहे।