
अज्ञात वाहन के धक्के से युवक की मौत
मिर्जामुरद क्षेत्र के डगहरिया गांव के सामने हाईवे पर कांवरियों के लिये एक लेन सुरक्षित होने के कारण हाईवे के वनवे रोड पर बुधवार की देर रात अज्ञात वाहन की चपेट में आने से युवक की दर्दनाक मौत हो गई। ग्रामीणों की सूचना पर फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे मिजार्मुराद थाना प्रभारी अजय राज वर्मा ने हाईवे पर पड़े शव को कब्जे में लेकर युवक के पहचान में जुट गए।
इधर व्हाट्सएप के माध्यम से सोशल मीडिया पर मृतक का फोटो वायरल होने पर मृतक की पहचान मिजार्मुराद थाना क्षेत्र के बीरबलपुर गांव निवासी गंगा राम दूबे (38) पुत्र स्व. मंशा राम दुबे के रूप में हुई। मिजार्मुराद थाने पहुंचे मृतक के चचेरे भाई ने पहचान करते हुए अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ तहरीर दिया।
मृतक के चचेरे भाई ने बताया कि मृतक गंगाराम दूबे बुधवार की शाम जंसा थाना क्षेत्र के सपेहटा अपने फूफा के घर गए थे जब देर रात तक घर नही आये तो परिवार के लोग खोजबीन करने लगे लेकिन सुबह व्हाट्सएप के माध्यम से गुरुवार की सुबह एक्सीडेंट की जानकारी हुई तो थाने पहुंच मृतक की पहचान किया।