
चौबेपुर/चिरईगांँव इफ्को की ओर से शनिवार को जाल्हूपुर, बर्थरा कलां साधन सहकारी समितियों पर एलईडी टीवी, कुर्सी, रैक, डिस्प्ले चार्ट इत्यादि समितियों पर पहुँचा। इस बाबत इफ्को के क्षेत्रीय प्रबंधक विवेक दीक्षित ने बताया कि केन्द्र में स्वतंत्र सहकारिता मंत्रालय बननें के बाद केन्द्रीय सहकारिता मंत्री अमित शाह की पहल पर सहकार से समृद्धि कार्यक्रम चल रहा है।
उसी के तहत जनपद के 97 सहकारी समितियों एवं इफ्को बिक्री केन्द्रों को अपग्रेड कर स्मार्ट बनाया जा रहा है। अब तक 70 समितियों पर इफ्को की ओर से रंगाई पुताई, एलईडी टीवी, किसानों को बैठने के लिये कुर्सी, रैक, डिस्प्ले चार्ट आदि उपलब्ध कराया जा रहा है।
नैनो यूरिया का निःशुल्क प्रदर्शन किसानों के यहां करने हेतु इफ्को की ओर से कर्मचारी भी नियुक्त किये गये हैं।वह किसानों के यहां जाकर नैनो यूरिया के लाभ के बारे में बतायेगें। इस बाबत उत्तर प्रदेश सहकारी आवास संघ लिमिटेड के अध्यक्ष आर पी कुशवाहा ने इफ्को की ओर से समितियों को स्मार्ट बनाये जाने की सराहना करते हुये कहा कि इससे प्रदेश व केंद्र सरकार की ओर किसानों के लिये कल्याणकारी योजनाओं की सही जानकारी और लाभ सुगमता से मिल सकेगा।
सहकारिता प्रकोष्ठ के क्षेत्रीय संयोजक राकेश सिंह अलगू व भाजपा किसान मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष जितेंद्र सिंह जीतू इत्यादि ने इफ्को के प्रयास को किसानों की आय दोगुना करने सहायक सिद्ध होना बताया है।