
वृक्षारोपण कर अखिल भारतीय सनातन धर्म परिषद के राष्ट्रीय महासचिव का मनाया गया जन्मदिन
वाराणसी अखिल भारतीय सनातन धर्म परिषद के राष्ट्रीय महासचिव सुनील मिश्रा का जन्मदिन वाराणसी जिला संयोजक वरिष्ठ समाजसेवी उपेन्द्र कुमार मिश्रा (पिंटू गुरु) के नेतृत्व में धूमधाम से लेढुपूर के रेड पैलेश में मनाया गया. इस दौरान तमाम पदाधिकारी ने उपस्थित होकर अपने राष्ट्रीय महासचिव सुनील मिश्रा को दीर्घायु होने की कामना किया।
जन्मदिन के अवसर पर जिला अध्यक्ष प्रियंवदा मिश्रा,जिला महासचिव रीचा शुक्ला, गुड़िया रस्तोगी,दीपा मिश्रा, सुधा त्रिपाठी,बीनू जायसवाल,युवा समाजसेवी उपेन्द्र मिश्रा, शैलेश पांडेय,राजन,अनूप, कृष्णकांत सहित समस्त पदाधिकारी और सदस्य उपस्थित रहे .इस अवसर पर जिला संयोजक उपेन्द्र मिश्रा ने वक्षारोपण कर कहा कि हम लोग राष्ट्रीय महासचिव जी के दीर्घायु होने की कामना करते हैं ।साथ ही समय-समय पर उनके द्वारा जो दिशा निर्देश संगठन को मजबूत करने के लिए दिया जाता रहेगा उसका पालन किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि मिश्रा जी के नेतृत्व में संगठन मजबूत होगा और हम लोग आगे भी बढ़ते रहेंगे क्योंकि संगठन का उद्देश्य समय-समय स्वास्थ्य जांच कैंप लगवाना,वृक्षारोपण, सरकार के योजनाओं को लोगों में बताना और जरूरत मंदों को लाभान्वित कराना है। राष्ट्रीय महासचिव सुनील मिश्रा ने लोगों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मैं सभी भाइयों और बहनों को दिलों की गहराई से धन्यवाद देता हूं।
कहा सच्चे मायने में मेरे जन्मदिन का संकल्प तभी पूरा होगा जब भारत राष्ट्र जाति-पाति से उठकर राष्ट्र के लिए एकजुट हो जाए और मेरा यह अभियान कई सालों से चलाया जा रहा है और अभी भी जगने और जगाने की आवश्यकता है और राष्ट्र एकता का परिचय भी अब धीरे-धीरे जागरूक हो रहा है।