
चौबेपुर (वाराणसी) दुर्गा पूजा के इस पावन अवसर पर ज्ञानदीप इंग्लिश स्कूल सिरिस्ती के विद्यालय के प्रांगण में उपनिदेशक सिद्धार्थ गौतम सिंह उपनिदेशिका दिशा सिंह व प्रधानाचार्या प्रतिभा सिंह, के द्वारा द्वीप प्रज्जवलन कर माँ दुर्गा व राम दरबार की आराधना के साथ कार्यक्रम को आरंभ किया गया। विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने रामजी की आरती व देवी गीतों के साथ-साथ देश की संस्कृति व सभ्यता में राम के आदर्श चरित्र व देवी शक्ति से कार्यक्रम की प्रस्तुतियांँ दी ।
विभिन्न कार्यक्रमों में बच्चों ने राम, सीता, हनुमान, नव दुर्गा के अभिनय की प्रस्तुति से सभी का ध्यान आकर्षित किया। विद्यायल की छात्राओं ने इस अवसर पर गीत-संगीत, गरबा व डांडिया पर नृत्य की प्रस्तुति दी, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विद्यालय के उपनिदेशक सिद्धार्थ गौतम सिंह जी नें अपने विचार व्यक्त करते हुये कहा कि “जीवन में विजय प्राप्त करनें और राष्ट्र को सर्वोपरि बनाने के लिये हमें देवी सक्तियों का आह्वान करना पड़ता हैं।”
इस अवसर पर प्रधानाचार्या प्रतिभा सिंह ने अपनें विचार रखते हुये कहा कि “हम भारत जैसे देश में जन्में हैं, जहाँ मर्यादा पुरूषोत्तम श्रीराम व कृष्ण जैसे अवतारी पुरुषों ने जन्म लिया है। हमें राम व कृष्ण के आदर्श चरित्र को अपने जीवन मे उतारना चाहिये। कार्यक्रम का समापन माँ भगवती की आराधना के साथ सम्पन्न हुआ।