
आर्य समाज मंदिर व राष्ट्रीय ध्वजा यात्रा समिति द्वारा 15 फीट का इंडिया गेट एवं 18 फीट का तिरंगा और काकोरी कांड को दर्शाकर मनाया गया स्वतंत्रता दिवस।
वाराणसी :- 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस पर भोजुवीर आर्य समाज मंदिर व राष्ट्रीय ध्वजा यात्रा समिति द्वारा 15 फीट का इंडिया गेट18 फीट का तिरंगा और काकोरी कांड को दर्शाया गया जिसमें मुख्य रूप से भूमिका रही प्रमोद आर्य आर्षेय, आनन्द सिंह चौहान,परमानंद सिंह, सतवीर यादव,ऋतुराज वर्मा,शिशिर राय,विजय प्रकाश सोनकर ,प्रशांत वर्मा,विपिन राय,परेश सिंह,मनोज गुप्ता,अशोक गुप्ता,मनोज चौहान, नरेंद्र प्रजापति, रोहित चौहान,वेद प्रकाश आर्य,शुभम कनौजिया,जैन चौहान सहित इत्यादि लोग उपस्थित रहे ||