
मानस मंदिर श्रावन मेला सहायता शिविर का डॉ सुबाष चंद्र ने किया समापन
वाराणसी :- श्री सत्यनारायण तुलसी मानस मंदिर श्रावन मेला सहायता शिविर समाज संगठन उत्तर प्रदेश द्वारा दर्शनार्थियों के सहयोग हेतु 28 जुलाई 2024 से 19 अगस्त 2024 तक लगाया गया | यह सहायता शिविर प्रदेश अध्यक्ष / सचिव श्री रामबाबू विश्वकर्मा के नेतृत्व में सकुशल संपन्न हुआ समाज संगठन के सभी पदाधिकारि व सदस्यों ने विगत 20 दिनों से धूप बरसात की परवाह किये बिना पूरी सक्रियता के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते रहे |
शिविर में मुख्य रूप से अशोक यादव,मनीष गुप्ता ,राजू सोनी ,अनूप कुमार ,विजय मिश्रा की पूरी टीम के साथ नई सुबह एक उम्मीद की अध्यक्ष ममता,किशन यादव आदि सभी पदाधिकारी व सदस्यगण उपस्थित रहे |
इस अवसर पर समाज संगठन उत्तर प्रदेश के जिला सचिव डॉ सुबाष चंद्र ने सभी सदस्यों को सम्मानित करके सहायता शिविर का समापन किया ||