
रामनगर गुरुद्वारा सिंह सभा पर सरदार मंजीत सिंह ने लगाए गंभीर आरोप
रामनगर(वाराणसी) गुरुद्वारा सिंह सभा प्रबंध कमेटी पर कमेटी के पूर्व उपाध्यक्ष सरदार मंजीत सिंह “मंगू” ने गंभीर आरोप लगाते हुए अपनी जान को खतरा बताया है आपको बताते चलें भाजपा नेता सरदार मंजीत सिंह पूर्व नामित पार्षद भी रह चुके हैं ।
मंगलवार को प्रबंध कमेटी पर आरोप लगाया की कार्यकाल समाप्त होने के बावजूद ढाई साल बीत जाने के बाद भी अभी गुरुद्वारा सिंह सभा प्रबंध कमेटी का चुनाव नहीं कराया गया इसके साथ ही उन्होंने अपनी जान माल की सुरक्षा की प्रशासन से गुहार लगाई है इसके साथ ही प्रबंध कमेटी पर लाखों रुपए हेरा फेरी का भी आरोप लगाया है।