
नाद नदी में अधेड़ व्यक्ति का शव मिलनें से गांँव में सनसनी, हत्या की आशंका
चौबेपुर (वाराणसी) क्षेत्र के बर्थराखुर्द गांँव के बाहर नाद नदी ब्रम्हबाबा मंदिर के समीप गुरूवार की दोपहर नाद नदी में पानी में उतराया एक अज्ञात व्यक्ति उम्र 40 वर्ष का शव दिखा। ग्रामीण युवक जो अपने खेत को जा रहे थे वो लोग शव देखें तो इसकी सूचना गांव के निवासी पूर्व जिला पंचायत सदस्य नथुनी यादव को इसकी जानकारी दी। सूचना मिलने पर पूर्व जिला पंचायत सदस्य ने इसकी सूचना चौबेपुर थानाप्रभारी निरीक्षक जगदीश कुशवाहा को दी ।
घटना की सूचना मिलनें पर पुलिस पहुंँचकर शव को अपनें कब्जे में लेकर शिनाख्त करने प्रयास कर रही है। मृतक काले रंग का पैंट, व गेरूआ रंग का सर्ट पहना था। उसके मुंँह व कान से रक्त बह रहा था । जिससे आशंका जताई जा रही है कि उसकी हत्या कर शव नाद नदी में फेंक दिया गया है। पुलिस हर पहलू से जांच-पड़ताल कर रही है।