
श्रीकृष्ण जन्माष्टमी: आज जन्मेंगे कान्हा कलयुग में बनेगा द्वापर युग का संयोग, मठ-मंदिर और थानों में हुई सजावट भव्य होगा कान्हा का स्वागत
वाराणसी के चौबेपुर क्षेत्र में श्री कृष्ण जन्मोत्सव की धूम मची हुई है। बाबा भोलेनाथ की नगरी में जय कन्हैया लाल की जय-जय कार हो रही है। पुलिस थानों घरों व मंदिरों में जन्म उत्सव की मनाया जा रहा है। वहीं कान्हा के जन्मोत्सव के अवसर पर विभिन्न आयोजन हो रहे हैं। श्रीकृष्ण जन्मोत्सव अष्टमी तिथि की रात्रि में रोहिणी नक्षत्र में लड्डू गोपाल जन्मेंगे। चौबेपुर क्षेत्र के मंदिरों के साथ ही घर-घर भगवान कृष्ण का जन्मोत्सव मनाया जा रहा है।
सोमवार को सुबह से ही जन्माष्टमी पर बाजारों में लोग खरीदारी में जुटे रहे। चौबेपुर क्षेत्र में महिलाएं विशेष रूप से अपने-अपने कान्हा को सजाने के लिए कोई वस्त्र, मुकुट, बंसी, मटकी, मोर पंख, कुंडल, पैजनी, हाथ पकड़ा, दुपट्टा, आदि श्रृंगार के समान खरीद रही थी। वहीं कुछ ने कान्हा के लिए खिलौने गाय, मोर, बैल, हाथी, घोड़े कान्हा के स्वागत के लिए खरीदारी किया। वहीं चौबेपुर क्षेत्र के घरों में सजने वाली झांकियो की तैयारियां भी चलती रहीं।
क्षेत्र में कुछ घर में महिलाओं ने अपने छोटे बच्चों को कान्हा का रूप देकर लड्डू गोपाल के स्वरूप में अद्भुत सजाया गया है।
खूब बिके कान्हा और राधा को सजाने वाले फैंसी ड्रेस
जन्माष्टमी पर तरह-तरह के सजावट की चीजें और पोशाक खरीदने वालों से बाजार रविवार को गुलजार रहा। सबसे ज्यादा मांग कान्हा के ड्रेस की हो रही है। चौक, दशाश्वमेध, गोदौलिया, लंका, सिगरा, रथयात्रा, अर्दली बाजार, पांडेयपुर आदि क्षेत्रों में कान्हा और राधा की फैंसी ड्रेस की लोगों ने खरीदारी की।