
चौबेपुर/चिरईगांँव क्षेत्र के ग्राम पंचायत उकथी में चकरोड पर टर्न लेते समय अनियंत्रित ट्रैक्टर दस फीट गहरी खाई में गिर गया।
जिससे चपेट में आने से चालक अजीत कुमार की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी। प्राप्त जानकारी के अनुसार अजीत कुमार पुत्र रामभरत उम्र 23 वर्ष निवासी लेढ़ूपुर थाना सारनाथ उकथी के ईट भट्ठों से ईंट खरीदकर शहर की मंडियों में बेचनें का काम करता था।सोमवार को भी हर रोज की भांति भट्ठे पर ईंट लेने जा रहा था।
उकथी में लगभग 9.30 सुबह पहुँचा था। गांँव के चकरोड पर टर्न लेना चाहा तबतक वाहन अनियंत्रित होकर 10 फीट खाई में जा गिरा। चालक वाहन के इंजन के नीचे आ गया। जिससे मौके पर ही उसकी दर्दनाक मौत हो गयी। घटना की जानकारी ग्रामीणों ने जाल्हूपुर पुलिस चौकी पर दी। मौके पर पहुँचकर चौकी प्रभारी मिथिलेश कुमार ने शव को कब्जे में लेकर परिजनों को सूचना दी।
मृतक के पिता रोते बिलखते चौकी पर पहुँचकर तहरीर दी। तदोपरांत पुलिस विधिक कार्यवाही करते हुये शव को पीएम के भेज दिया। मृतक तीन भाइयों में मझला था। अपनें परिवार के चाचा का ट्रैक्टर चलाता था।