
काशी का सम्मान लगातार बढ़ाती रेवी पाल
वाराणसी 63 नेशनल ओपन एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2024 जो कंटेरवा स्टेडियम बेंगलुरु कर्नाटक में हो रहा है यह प्रतियोगिता 30 अगस्त से 2 सितंबर 2024 तक बेंगलुरु में आयोजित है।
जिसमें 3000 मी स्टेपलचेज में रेबि पाल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया रेबि पाल ने यह प्रतियोगिता रेलवे की तरफ से खेली थी इसी प्रतियोगिता में रवि पाल ने 5000 मीटर रेस में पांचवा स्थान प्राप्त किया 3000 मी स्टेप परचेज रेस में रेबि पाल ने 10:20.28 सेंकेड का समय लिया रवि पाल को बहुत-बहुत बधाई।
रवि पाल वर्तमान समय में भारतीय खेल कार्यक्रम बालिका विस्तार शाखा बीएचयू के कोच संजीव कुमार श्रीवास्तव के पास प्रशिक्षण प्राप्त कर रही है प्रशिक्षक व रेबि पाल को को ढेर सारी हार्दिक बधाई रवि के मेडल पा प्राप्त करने के पशचात प्रशिक्षण संजीव कुमार श्रीवास्तव वरिष्ठ प्रशिक्षक दिनेश जायसवाल,गुलाब चन्द श्रीवास्तव, प्रधानाचार्य गौतम ने रेवी की मांता जी मिलकर उनको ढेर सारी बधाई दी वह उनके उज्जवल भविष्य की कामना की साथ में प्रशंसनीय सहयोग प्रवीण सिंह व विभा सिंह का था।