
चतुर्वेदी परिवार ने मनाया श्रीकृष्ण जन्मोत्सव का छठी पर्व
वाराणसी। ज्ञातव्य हो कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी यतीन्द्र नाथ चतुर्वेदी, सदस्य हिन्दी सलाहकार समिति, भारत सरकार के इंदिरा नगर स्थित आवास पर रविवार को श्रीकृष्ण जन्मोत्सव के बाद छठी पर्व हर्ष और उल्लास से मनाया गया।
हमेशा की तरह भगवान कृष्ण का 56 भोग से श्रृंगार किया गया। शिक्षाविद रंजना चतुर्वेदी ने अपनी पारिवारिक टीम के साथ मिलकर विभिन्न प्रकार के तरह तरह के पारंपरिक 56 भोग व्यंजन रच रच कर बनाया जिसे भोग में लगाया गया। इस आयोजन में कालोनी की महिलाओं द्वारा छठी का लोक गीत गया गया।
श्री कृष्ण उत्सव में विभोर कालोनी निवासियों में उमंग और उल्लास भरा था। इस समारोह में एस पी सिंह, आनंद कुमार सिंह, विश्वनाथ शुक्ल, रानू चतुर्वेदी, प्रोफेसर संगीता तिवारी, शशि चतुर्वेदी, आदि शामिल थे।यह जानकारी राजभाषा सदस्य के पी आर ओ रोहित चौबे ने दिया।