बैंक शाखाओं पर कार्यरत अंशकालिक सफाई कर्मचारियों ने अपनी मांगो को लेकर बड़ौदा यूपी बैंक क्षेत्रीय कार्यालय पर दिया धरना, क्षेत्रीय प्रबन्धक को सौंपा ज्ञापन।

बैंक शाखाओं पर कार्यरत अंशकालिक सफाई कर्मचारियों ने अपनी मांगो को लेकर बड़ौदा यूपी बैंक क्षेत्रीय कार्यालय पर दिया धरना, क्षेत्रीय प्रबन्धक को सौंपा ज्ञापन।

 

 

वाराणसी :- बड़ौदा यूपी बैंक में कार्यरत सभी संगठनों के अधिकारी और कर्मचारी तथा बैंक शाखाओं पर कार्यरत अंशकालिक सफाई कर्मचारियों ने अपनी मांगो को लेकर सोमवार को चौकाघाट स्थित क्षेत्रीय प्रबन्धक बड़ौदा यूपी बैंक क्षेत्रीय कार्यालय पर किया धरना प्रदर्शन | धरनारत कर्मचारियों ने कहा की हमलोग की कुल पांच मांगे है जिसको लेकर आज हमलोग धरना दें रहे है हमारी मुख्य मांग है –

1- अस्थायी अंशकालिक सफाई कर्मियों से जुड़ी मांगें-

बड़े ही दुख का विषय है कि बड़ौदा यूपी बैंक प्रबन्धन द्वारा विगत वर्षों से बैंक में कार्यरत अस्थायी अंशकालिक कार्मिकों के नियोजन में संसद द्वारा पारित श्रम कानूनों और भारत सरकार के निर्देशों का खुला उलंघन करते हुए मनमाने ढंग से अनुचित श्रम व्यवहार किया जा रहा है | इन अस्थायी कर्मचारियों को सर्वोच्च न्यायालय के निर्देश पर भारत सरकार द्वारा गठित किये गये जस्टिट ओबुल रेड्डी ट्रिबुनल के आदेश के अनुसार प्रायोजक बैंक के समकक्ष अंशकालिक कर्मचारियों की भांति एक तिहाई वेतन समानता के अधिकार से वंचित किया गया है।

इन्हें प्रतिमाह बैंक खाते के माध्यम से भुगतान किये जाने वाले वेतन को नगद बाउचर के माध्यम से कई शाखाओं में दिया जा रहा है तथा कुछ शाखाओं में इनसे वेतन भुगतान बाउचर पर हस्ताक्षर न लेने के लिए शाखा प्रबन्धकों को बाध्य किया जा रहा है जिसकी शिकायत पर बैंक द्वारा कोई भी कार्यवाही नही की जा रही है | तीनों पूर्ववर्ती बैंकों में सफाई कार्य के लिए अलग अलग मजदूरी का भुगतान करके न्यूनतम वेतन अधिनियम की पालना नहीं की जा रही है सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद जिन सफाई कर्मियों के पीएफ के एरियर की राशि उनके पीएफ खाते में जमा कर दी गयी है उनका पीएफ कमिश्नर के आदेश के बाद भी नहीं काटा जा रहा है और अब इनकी सेवाएं समाप्त करने के लिए आउट सोर्सिंग का कुचक भी रचा जा रहा है |

 

बैंक प्रबन्धन के इस अनुचित, अन्यायपूर्ण और स्वेच्छाचारी आचरण से बैंक की शाखाओं में कार्य करने वाले लगभग 2000 अंशकालिक सफाई कर्मियों का भविष्य पूरी तरह से अंधकारमाय हो गया है जिससे उनके अन्दर दिनों दिन बढ़ता आकोश विस्फोटक स्थितियों की तरफ अग्रसर है | अतः एतद ज्ञापन के माध्यम से हम अध्यक्ष बड़ौदा यूपी बैंक से निम्न लिखित मांगों के समाधान की मांग करते हैं –

 

सभी अंशकालिक सफाई कर्मियों को प्रायोजक बैंक के समकक्ष सफाई कर्मियों की भांति एक तिहाई वेतन पर नियमित किया जाय तथा यह प्रक्रिया पूर्ण होने तक सभी को एक समान अधिकतम वेतन खाते के माध्यम से भुगतान तथा भविष्य निधि कटौती का लाभ भी प्रदान किया जाय। तथा इनके द्वारा किये जाने वाले कार्य को ठेके पर न दिया जाय |

 

2.- 12वें वेतन समझौते का पूर्ण क्रियान्यवन – 8 मार्च 2024 को बैंकिग उद्योग में सम्पन्न 12वें वेतन समझौते का वेतन और अन्य लाभ ग्रामीण बैंकों में लागू किये जाने के लिए भारत सरकार बैंकिग डिवीजन द्वारा 8 जुलाई 2024 को आदेश जारी कर दिये गये हैं जिसके अनुपालन में आप द्वारा 12 सितंबर 2024 को परिपत्र जारी करके सभी कार्मिकों का वेतन व वेतन से जुड़े लाभ संशोधित कर दिये गये हैं | हमारे संज्ञान में है कि आप द्वारा लिपिकीय स्टाफ को सीएसए का विशेष वेतन सभी पात्र लिपिकों को नही प्रदान किया जा रहा है। साथ ही अन्य बैंकों की भांति अवकाश सुबिधा, नयी पेंशन में नियोक्ता अंशदान 14 फीसदी अन्य बैंकों की भांति दिव्यांग को रियायत व लाभ आदि का परिवर्तन नहीं किया गया है |

 

3 – प्रायोजक बैंक से समानता प्रायोजक बैंक समान सभी लाभ व ऋण सुबिधाएं तथा आवास ऋण की सुबिधा स्टाफ को प्रदान की जानी चाहिए अन्य ग्रामीण बैंक में समतुल्य स्टाफ ऋण प्रदान किया जा रहा है |

 

4- 12 अक्टूबर 2023 की नोटिस की मांगों का समाधान किया जाना ज्वाइण्ट फोरम के मांग पत्र 12 अक्टूबर 2023 की लम्बित मांगों को पूरा किया जाय और हमारी बैंक में अधिकारी स्केल 4 व स्केल 5 की सभी रिक्तियों को ग्रामीण बैंक के अधिकारियों से ही भरा जाय इस हेतु प्रायोजक बैंक से प्रतिनियुक्ति पर आये अधिकारियों को वापस किया जाना अत्यावश्यक है |

 

5- अन्तक्षेत्रीय स्थानान्तरण व उत्पीड़न कार्मिकों का उत्पीड़न बन्द किया जाय और सभी संवर्ग के अन्तक्षेत्रीय कार्यालय स्थानान्तरण अनुरोधों का तत्काल निपटारा किया जाय बैंक द्वारा काफी लम्बे समय से अनुरोध स्थानान्तरण हेतु आवेदन मांगे गये थे जिनका निष्तारण नहीं किया गया है ऐसे सभी पात्र अनुरोधों का त्वरित निष्तारण किया जाना आवश्यक है |

 

अतः बड़ौदा यूपी बैंक में कार्यरत हम शीर्षस्थ संगठनों के ज्वाइण्ट फोरम की क्षेत्रीय इकाई की ओर से आपसे विनम्र अनुरोध करते हैं कि ज्वाइण्ट फोरम से तत्काल वार्ता आयोजित कर मांगों एवम समस्याओं का निराकरण किया जाय जिससे बैंक में औद्योगिक शांति कायम रह सके |ऐसा न किये जाने पर ज्वाइण्ट फोरम 21सितम्बर 2024 पर बैंक के प्रधान कार्यालय पर विशाल प्रदर्शन का आयोजन करने के लिए कृत संकल्प है फिर भी समस्याओं का समाधान न होने पर हड़ताल का आयोजन भी किया जायगा |

 

धरनारत कर्मचारियों ने क्षेत्रीय प्रबंधक को सौंपा ज्ञापन जिसमे धरना दे रहे लोगो को मिला आश्वासन जिसके बाद धरना को किया गया समापन ||

  • SHREE 7NEWS

    SHREE 7NEWS उत्तर प्रदेश के उन सभी खबरों से आप को रूबरू कराता है जिससे आप का प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से संबंध हो। हम देश की सभी बड़ी एवं छोटी खबरें को आप तक पहुंचने का हर संभव प्रयास करते हैं। SHREE 7NEWS (सच का आइना) में सिर्फ नकारत्मक खबरे ही नहीं बल्कि हम सकारत्म खबरों को लेके आते है जिससे समाज में एक सकारात्मक प्रभाव पड़े। हमारा प्रयास है, हम समाज के हर एक व्यक्ति की आवाज बने जो सोसित हो पीड़ित हो। हमारे किसी भी ख़बर से किसी को कोई भी आपत्ति हो तो अपनी शिकायत इस नम्बर पर कर सकते है 9415614652।

    Related Posts

    तेज रफ्तार मैजिक की टक्कर से वृद्ध की मौत, ट्रैक्टर ने कुचला सिर

    विवाहिता की संदिग्ध हालात में मौत, मायके वालों ने जताई आशंका

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    You Missed

    टीबी मुक्त भदोही की ओर एक और कदम, 101 मरीजों को मिली पोषण पोटली

    टीबी मुक्त भदोही की ओर एक और कदम, 101 मरीजों को मिली पोषण पोटली

    तेज रफ्तार मैजिक की टक्कर से वृद्ध की मौत, ट्रैक्टर ने कुचला सिर

    तेज रफ्तार मैजिक की टक्कर से वृद्ध की मौत, ट्रैक्टर ने कुचला सिर

    विवाहिता की संदिग्ध हालात में मौत, मायके वालों ने जताई आशंका

    विवाहिता की संदिग्ध हालात में मौत, मायके वालों ने जताई आशंका

    यूक्रेन से एमबीबीएस की पढ़ाई पूरी कर लौटे शिवेंद्र, बाबतपुर एयरपोर्ट पर हुआ भव्य स्वागत

    यूक्रेन से एमबीबीएस की पढ़ाई पूरी कर लौटे शिवेंद्र, बाबतपुर एयरपोर्ट पर हुआ भव्य स्वागत

    कैंट स्टेशन की गंदगी देख भड़के डीआरएम, अधिकारियों को लगाई फटकार

    कैंट स्टेशन की गंदगी देख भड़के डीआरएम, अधिकारियों को लगाई फटकार

    सीमेंट लदा वाहन ट्रामा सेंटर मार्ग पर धंसा, घंटों तक लगा रहा जाम

    सीमेंट लदा वाहन ट्रामा सेंटर मार्ग पर धंसा, घंटों तक लगा रहा जाम