
भारतीय जीवन बीमा निगम के वरिष्ठ मंडल प्रबंधक राजेश कुमार चौधरी ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया 68वें स्थापना दिवस समारोह का शुभारंभ ||
सप्ताह पर्यंत तक चलने वाले बीमा सप्ताह में होने वाले कार्यक्रम के बारे मेंकी गयी विस्तृत चर्चा।
वाराणसी :- भारतीय जीवन बीमा निगम के 68वें स्थापना दिवस समारोह का शुभारंभ वरिष्ठ मंडल प्रबंधक राजेश कुमार चौधरी के द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया | समारोह के मुख्य अतिथि राजेश गौतम, निदेशक,दूरदर्शन केंद्र वाराणसी थे कार्यक्रम के अंतर्गत सप्ताह पर्यंत तक चलने वाले बीमा सप्ताह में होने वाले कार्यक्रम के बारे में विस्तृत चर्चा की गई |
समारोह के संयोजक सुनीत कुमार श्रीवास्तव व रजत कुमार गोस्वामी, लाल बहादुर चौहान ,शंकर राम , राजेश लाल,विनीश शर्मा एवं दोनो विपणन प्रबंधक राकेश कुमार सिंह तथा शोभन भट्टाचार्य मौजूद थे | समारोह में महिलाओं के लिए विशेष रूप से अभिकर्ता भर्ती अभियान योजना के बारे में विस्तृत जानकारी राजेश कुमार चौधरी ,वरिष्ठ मंडल प्रबंधक महोदय के द्वारा दी गई | कार्यक्रम का संचालन राजेश श्रीवास्तव द्वारा किया गया ||